रायपुर । संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा गैर-आवासीय हॉकी, फुटबॉल (बालिका), तीरंदाजी एवं एथलेटिक्स खेल अकादमी रायपुर, स्वर्गीय श्री कोदूराम वर्मा स्मृति आवासीय धनुर्विद्या अकादमी रायपुर तथा राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर (हॉकी एवं तीरंदाजी) के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। चयनित खिलाड़ियों की सूची संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वेबसाईट www.sportsyw.cg.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। इसके अलावा संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के नोटिस पर भी अवलोकन हेतु चस्पा कर दिया गया है।
गैर आवासीय खेल अकादमी रायपुर हॉकी अकादमी के लिए बालक वर्ग में 21 एवं बालिका वर्ग में 14, तीरंदाजी अकादमी के लिए बालक वर्ग में 7 एवं बालिका वर्ग में 5 खिलाड़ी, एथलेटिक्स के लिए बालक वर्ग में 9 खिलाड़ी एवं बालिका वर्ग में 5 खिलाड़ी और फुटबाल बालिका खेल अकादमी के लिए 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। स्वर्गीय श्री कोदूराम वर्मा स्मृति धनुर्विद्या अकादमी रायपुर के लिए बालक वर्ग में 17 एवं बालिका वर्ग में 14 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई बिलासपुर के लिए तीरंदाजी के लिए बालक वर्ग में 11 एवं बालिका वर्ग में 9 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसी तरह राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई बिलासपुर के लिए हॉकी में अंडर-17 आयुवर्ग में 18 बालक एवं 15 बालिका खिलाड़ी, अंडर- 14 बालक वर्ग में 21 एवं बालिका वर्ग में 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।