कुम्हड़ई खुर्द हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर
कुम्हड़ई खुर्द हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर

गरियाबंद 02 जून 2021

 जिले के देवभोग विकासखंड अंतर्गत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कुम्हड़ई खुर्द में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है। वेलनेस सेंटर में पदस्थ महिला एवं पुरूष ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक और कम्यूनिटी हेल्थ आॅफिसर द्वारा चिकित्सा सेवाएं दी जा रही है। इनके द्वारा विगत वर्ष संस्था मंे 240 प्रसव व माह अप्रैल 2021 से 25 मई 2021 तक 42 प्रसव विधिवत् संपादित किये गये है। वेलनेस सेंटर में चिकित्सा सुविधा के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में इमरजेंसी लाइट का प्रयोग किया जाता है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर नवरत्न ने बताया कि विगत 01 जून 2021 को जिला स्तरीय टीम द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर कुम्हड़ई खुर्द का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था में काॅर्ड क्लेम्प, स्काइसर, न्यू ब्लेड, डाॅपलर, फ्यूसटल स्कोप, इनफेन्ट फिडींग ट्यूब, अम्बू बेग इत्यादि आवश्यक सामग्रियाॅ एवं आवश्यक दवाईयाॅ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाई गई। वेलनेस सेंटर में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। डाॅ. नवरत्न ने बताया कि संस्था में सोलर पैनल, अधोसंरचना मद अंतर्गत प्रस्तावित है। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के उन्नयन कार्य हेतु छ.ग. गृह निर्माण मंडल, रायपुर एजेंसी निर्धारित किया गया है। उक्त एजेंसी द्वारा सेंटर का उन्नयन कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा।
क्रमांक – 62/सोरी

इसे भी पढ़ें  गरियाबंद में पटवारियों का विरोध: निलंबित पटवारी के समर्थन में काम बंद करने की चेतावनी!

Source: http://dprcg.gov.in/