cg-education-board
cg-education-board

गरियाबंद 05 जून 2021

गरियाबंद जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, को सूचित किया जाता है कि कोविड-19 लाॅकडाउन के कारण महाविद्यालयों में प्रवेश विलम्ब से होने एवं परीक्षा परिणाम विलम्ब से घोषित होने के कारण शिक्षा सत्र 2020-21 में छात्रवृत्ति हेतु वंचित विद्यार्थियों के लिए आॅनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाईट एमपीएससी डाट एमपी डाट एनआईसी डाट इन/सीजीपीएमएस (ीजजचरूध्ध्उचेबण्उचण्दपबण्पदध्ब्ळच्ड) पर आनलाईन की जा रही है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी अनुसार विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव/स्वीकृति लाॅक करने निर्धारित तिथि के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा नवीन एवं नवीनीकरण के लिए आॅनलाईन आवेदन 10 जून से 17 जून 2021 तक किया जा सकता है।

ड्राफ्ट प्रपोजल लाॅक करने की अंतिम तिथि 10 जून से 19 जून 2021 तक, सेंक्शंन आर्डर लाॅक करने की तिथि 10 जून से 20 जून 2021 और डिसबर्स (शासकीय/अशासकीय) की तिथि 10 जून से 22 जून 2021 तक निर्धारित किया गया है। वर्ष 2020-21 के छात्रवृत्ति से वंचित विद्यार्थियों को अंतिम अवसर प्रदाय किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें  रायपुर : विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार देना भी जरूरी: श्री ताम्रध्वज साहू

जिन विद्यार्थियों द्वारा पूर्व में आवेदन कर दिये है कृपया वे दुबारा आवेदन न करें,दुबारा आवेदन करने पर नियमानुसार विद्यार्थी एवं संस्था के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। वर्ष 2020-21 हेतु निर्धारित तिथियों के पश्चात विद्यार्थियों एवं संस्थाओं को पंजीयन/ड्राफ्ट/स्वीकृति करने की अनुमति प्रदाय नहीं किया जायेगा एवं संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है,तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।