गरियाबंद  : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया प्रचार रथ को रवाना
गरियाबंद : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया प्रचार रथ को रवाना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2021 में कृषकों के मध्य जन जागरूकता तथा अधिक से अधिक कृषकों को बीमा आवरण में लाने के लिए कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर ने आज कलेक्टोरेट परिसर से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न ग्रामों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उन्होने योजना से जुडे सभी स्टेक होल्डर्स को समन्वय कर फसल बीमा सप्ताह के सफल संचालन एवं योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार 15 जुलाई 2021 तक करने के निर्देश दिये गये हैं।

इस सम्बंध में कृषि विभाग के उपसंचालक  एफ आर कश्यप ने बताया कि प्रचार-प्रसार हेतु गतिविधियों का पर्यवेक्षण जिला स्तर पर गठित विशेष समिति द्वारा किया जाएगा। उन्होने योजनांतर्गत अधिक से अधिक कृषकों का बीमा आवरण सुनिश्चित करने हेतु पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित करने की भी बात कहीं। इस अवसर पर कृषि विभाग के  अधिकारी  मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें  अंतिम छोर के व्यक्ति तक राशन पहुंचा रही हैं राज्य सरकार: अमरजीत भगत