गांजा तस्करी करते कानपुर (उ.प्र.) का अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर मोहित कुमार गिरफ्तार
गांजा तस्करी करते कानपुर (उ.प्र.) का अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर मोहित कुमार गिरफ्तार
  • आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर कानुपर (उ.प्र.) की ओर कर रहा था तस्करी।
  • नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और बड़ी कार्यवाही।
  • मुखबीर की सूचना पर थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
  • आरोपी है मूलतः कानपुर (उ.प्र.) का निवासी।
  • आरोपी के कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,00,000/-रूपये एवं 01 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त।
  • आरोपी के विरूद्व थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 145/21 धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्व।

कार्यवाही में निरीक्षक राजेश देवदास थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर, उपनिरीक्षक ईश्वर दास साकार, प्र.आर. शिवशंकर सिंह, आर. लीलेश्वर डहरिया एवं मोतीराम साहू थाना देवेन्द्र नगर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसे भी पढ़ें  दिव्यांगजनों के कल्याण के उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कार

इसी क्रम में दिनांक 12.10.2021 को थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित बस स्टैण्ड में एक व्यक्ति बैग में गांजा रखा रहा है जो कहीं जाने की फिराक में बस का इंतजार कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मोहित कुमार निवासी कानपुर (उ.प्र.) का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया।

जिस पर आरोपी मोहित कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बैग के अंदर प्लास्टिक की अलग – अलग 10 पैकेटों में रखें कुल 10 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- रूपए एवं 01 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा गांजा को नुवापाड़ा (उड़ीसा) से लेकर कानपुर (उ.प्र.) ले जाना बताया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 145/21 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के लिए शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन: सेल्फ प्रोटेक्शन का अनोखा मंच

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *