गांवों में हाथी का आतंक बरकरार
गांवों में हाथी का आतंक बरकरार

कसडोल। गत दिनों बलौदाबाजार वन मंडल व महासमुन्द वन मंडल के वन क्षेत्र के गांवों में हाथी का आतंक बरकरार है । विदित हो कि महासमुन्द वन मंडल में अब तक हाथी द्वारा 27 लोगो को मौत की घाट उतार चुका है । वही हालात बलौदाबाजार वन मंडल की दिख रही है । लवन वन परिक्षेत्र में अभी अभी दंपत्ति को कुचलकर मार दिया था। अभ्यारण्य से लगे वन ग्रामो में रोजाना हाथियों द्वारा फसलो को रौंद जा रहा हैजिसके चलते किसान चिंतितऔर भयभीत है वन विभाग नुकसान का भरपाई करने के लिए खेतो में जाकर फसलो का मुआयना कर शासन को प्रतिवेदन भेज रहे है ।

गांवो में मुनादी करा रहे है । लेकिन इसके बाउजूद हाथी से सुरक्षा के लिए वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है फिसड्डी साबित हो रही है । जिसकी वजह से अब हाथियों का झुंड आबादी क्षेत्र में जाकर फसलो सहित घरो को नुकसान पहुचा रहे है। बीती रात ग्राम पंचायत मुरूमडीह के आश्रित ग्राम में हाथियों का झुंड पहुचकर रात में ग्रामीण नरेंद्र प्रधान के घर को तोड़ डाला । घबराकर घर वाले घर से बाहर लिखले तो जान बच गयी नही तो जान भी जा सकती थी । आखिरकार कब तक चलेगा ये हाथियों का लगातार हमला, कब जागेगी सरकार फिलहाल कहना मुश्किल है । हो सकता है कि ग्रामीणों की हाथियों से मौत होने का बाट जोह रही हो।

इसे भी पढ़ें  बलौदाबाजार रोका-छेका अभियान: गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर, पशुओं का इलाज एवं दवाई वितरण

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *