केशकाल। केशकाल नगर की घाटी में तेलिन सती माता मंदिर के पास एक विशालकाय तेंदुआ नजर आया । यह इतिहास में पहली देखने को मिला कि केशकाल घाटी में कोई तेंदूआ दिखा हो । इस विशालकाय तेंदूए की प्रत्यक्षदर्शियों ने तस्वीर भी ली और वीडियो भी बनाया । तेंदूए का इस तरह नजर आना लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है । बता दें कि केशकाल घाटी से गुजरते हुए बीआरसी प्रकाश साहू ने बताया ‘मैं केशकाल से कांकेर की ओर अपने मित्र के कार से जा रहा था । इसी दरमियान केशकाल घाट मंदिर के नीचे वाले मोड़ के पास एक विशालकाय तेंदुआ बैठा दिखाई दिया जिसे हम लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में तेंदुए की तस्वीर भी ली। काफी देर तक बैठने के पश्चात तेंदुआ वापस जंगल की ओर रवाना हो गया ।
प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है कि कुछ ही दिनों में शारदेय नवरात्र पर्व का शुभारंभ होने वाला है, इसलिए यह तेंदुआ माता के मंदिर के समीप विचरण कर रहा है। बहरहाल नवरात्र पर्व के ठीक पहले केशकाल घाट में पहली बार मन्दिर के पास इस तरह विशालकाय तेंदुए का नजर आना नगरवासियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं वन अधिकारियों का मानना है क्षेत्र में अक्सर समय-समय पर ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ देखा गया है हमारे द्वारा उन सभी तेंदुओं का गणना कर जानकारी एकत्र की जा रही है ।