चिरमिरी। चिरमिरी जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित निर्धारित दिन रविवार दिनांक 26/09/2021 व समय लगभग 12 बजे से शांति पूर्ण गांधी वादी सत्याग्रह के साथ पदयात्रा के लिए चिरिमिरी से बड़ी बाजार होते हुए गोदरीपारा ,भूकभुकी होते हुए दुबछोला ,खडग़वां मुख्य मार्ग होते हुए खडग़वां रतनपुर मार्ग से पहले पड़ाव के लिए खडग़वां जनपद के लकड़ापारा में हुई। उक्त यात्रा में भारी जनसैलाब के साथ ढोल नगाड़ों व गगनभेदी नारो के साथ जय चिरिमिरी–जय जय चिरिमिरी ,चिरिमिरी जिला मुख्यालय बनाओ के नारों के बीच बड़े उत्साह के साथ प्रथम पड़ाव में ठहराव कर पुन: अगले दिवस की यात्रा प्रारंभ होगी।
उक्त यात्रा में सभी पदयात्री अपने निर्धारित ड्रेस कोड के साथ निकल पड़े ,जगह जगह सत्याग्रह पदयात्रियों के लिए जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत करते व तिलक ,आरती के साथ हुए प्रभुद्व जन द्वारा नास्ता,सरबत,चाय व अन्य हर लगभग हर दो किलोमीटर के अंदर भावभीनी उत्साह से रवानगी करते हुए हजारों की संख्या में जिला के सीमा तक विदाई की। पूर्व में संघर्ष समिति द्वारा हर जिला के प्रवेश के साथ सूचना के तहत शासन व प्रशासन व चिकित्सा के अधिकारियों की टीम अपने जिला की सीमा तक चलते सहयोग करते नजर आए।
उक्त यात्रा चिरिमिरी से दिनांक 26/09/2021 से निकल कर 10 दिनों की यात्रा पूर्ण कर 06/09/2021 को रायपुर पहुचेगी।