Barish Rainfall
Barish Rainfall

रायपुर ।  राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 582.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 1 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 892.2 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 419 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। 

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 488.6 मिमी, सूरजपुर में 695 मिमी, बलरामपुर में 659.5 मिमी, जशपुर में 612.9 मिमी, कोरिया में 569.2 मिमी, रायपुर में 510.6 मिमी, बलौदाबाजार में 618.3 मिमी, गरियाबंद में 509.1 मिमी, महासमुंद में 504.8 मिमी, धमतरी में 490 मिमी, बिलासपुर में 640 मिमी, मुंगेली में 598.2 मिमी, रायगढ़ में 527.3 मिमी, जांजगीर चांपा में 627 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 652.6 मिमी, दुर्ग में 522.7 मिमी, कबीरधाम में 492.2 मिमी, राजनांदगांव में 438.7 मिमी, बेमेतरा में 713.7 मिमी, बस्तर में 447.3 मिमी, कोण्डागांव में 548.9 मिमी, कांकेर में 481.4 मिमी, नारायणपुर में 651.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 509.3 मिमी, सुकमा में 863.4 और बीजापुर में 623 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई। 

इसे भी पढ़ें  राजभवन को ‘जनभवन’ का स्वरूप दिया

Related

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *