जगदलपुर, 14 जून 2021
कलेक्टर श्री रजत बंसल को आज आर्ट ऑफ लिविंग सहित तीन बैंकिंग संस्थानों द्वारा ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, पीपीई किट और मास्क दान किया गया। कलेक्टर श्री बंसल को आज कलेक्टर कार्यालय में आज आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा चार ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर प्रदान किया गया। इसके साथ ही एक्सिस बैंक द्वारा एक ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, 100 पीपीई किट और 500 मास्क दिया गया। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 400 पीपीई किट तथा आईसीआईसीआई बैंक द्वारा पीपीई किट व मास्क के लिए दो लाख रुपए प्रदान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री धीरज नषीने भी उपस्थित थे।