नेतानार के विकास के लिए आयोजित ग्राम सभा में शामिल हुए कलेक्टर श्री बंसल
नेतानार के विकास के लिए आयोजित ग्राम सभा में शामिल हुए कलेक्टर श्री बंसल

जगदलपुर शहीद वीर गुंडाधुर के जन्मस्थली को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए आयोजित विशेष ग्रामसभा में कलेक्टर श्री रजत बंसल भी शामिल हुए। बुधवार को नेतानार में विशेष ग्राम सभा में शामिल होकर सामुदायिक वन संसाधन मान्यता पत्र वितरण के संबंध में नेतानार और नागलसर पंचायत के ग्रामीणों से उन्होंने चर्चा की। कलेक्टर ने दोनो ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को सामुदायिक वन सीमा से संबंधित विवाद का निराकरण सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सहमति के आधार पर करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूर्व में चल रही परंपरा के अनुसार सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देते हुए सीमा विवाद का निराकरण करते हुए वन संसाधनों का उपयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीणों को सामुदायिक वन अधिकार पत्र के महत्व को बताते हुए वन प्रबंधन की योजना ग्राम सभा के माध्यम से करने की सलाह भी दी। इस अवसर पर दोनों पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ ग्राम विकास के संबंध में भी चर्चा की। ग्रामीणों द्वारा गुण्डाधूर उद्यान के समीप मेला आयोजन हेतु भूमि की आवश्यकता बताने पर कलेक्टर द्वारा प्रबंध करने की बात कही गई।

इसे भी पढ़ें  टीटीएफ प्रदर्शनी में लगेगा आमचो बस्तर का स्टॉल

कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज नेतानार में शहीद वीर गुंडाधुर के परिजनों के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। शहीद गुण्डाधूर के परपोते जयदेव से चर्चा के दौरान कलेक्टर ने गांव के युवाओं को गुण्डाधूर के जीवन से संबंधित बातों की भली भांति जानकारी देने की अपील की, जिससे यहां के समृद्ध इतिहास को अक्ष्क्षुण बनाने के साथ ही प्रसार का कार्य भी किया जा सके। कलेक्टर ने इस अवसर पर युवोदय के स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी देखा। उन्होंने शहीद वीर गुंडाधुर की इस पावन भूमि के समृद्ध विरासत का अभिलेखीकरण करने की अपील भी युवोदय के स्वयंसेवकों से की। उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा यहां पर कुपोषण मुक्ति, टीकाकरण, वन संसाधनों के समुचित उपयोग के लिए ग्रामीणों के बीच जागरूकता आदि क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए सराहना की। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री चितरंजन दास, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वायके पटेल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  क्वांटीफायबल डाटा आयोग 15 सितंबर तक बस्तर संभाग के दौरे पर