6 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं
6 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं

जगदलपुर 29 मई 2021

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार वाहनों के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण और कोविड-19 वायरस से बचाव के उपायों के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इन्द्रजीत चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में सभी ग्राम पंचायतों में प्रचार वाहन के माध्यम से कोरोना से बचाव के उपायों और कोरोना टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक कर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा पंचायत स्तर पर सहायता केन्द्रों के माध्यम से ही टीकाकरण हेतु पंजीयन में आवश्यक सहयोग किया जा रहा है।  

क्रमांक/602/शेखर

Source: http://dprcg.gov.in/

इसे भी पढ़ें  जगदलपुर में हुआ 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ