महारानी अस्पताल में आज से दो सत्रो में ओपीडी सेवाएं आरंभ
महारानी अस्पताल में आज से दो सत्रो में ओपीडी सेवाएं आरंभ

जगदलपुर । राज्य शासन के निर्देशानुसार महारानी जिला अस्पताल जगदलपुर में इलाज के लिए आने वाले अधिक से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित कराने हेतु आज 22 नवम्बर से दो सत्रो में ओपीडी सेवाएं को आरंभ की गई हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय प्रसाद ने बताया कि इसके अंतर्गत आज से प्रथम पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं द्वितीय पाली में शाम 4 बजे से 6 बजे तक ओपीडी सेवाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार महारानी अस्पताल में दो पालियों में ओपीडी सेवाएं शुरू करने से अधिक से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित करने के साथ ही केजुअल्टी में आने वाले मरीजों का भार भी कम होगा।

इसे भी पढ़ें  नेतानार के विकास के लिए आयोजित ग्राम सभा में शामिल हुए कलेक्टर श्री बंसल