दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी

जगदलपुर 22 मई 2021

 कार्यालय कलेक्टर वित्त शाखा द्वारा जारी आदेश के तहत् विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर राजस्व स्थापना के अंतर्गत जिला बस्तर में कार्यरत 13 भृत्यों का सहायक ग्रेड-03 के पद पर वेतनमान 5200-20200़1900 ग्रेड पे (7वें पे मेट्रिक्स लेबल-4) में पदोन्नत किया गया है। पदोन्नत सभी 13 कर्मचारियों को आगामी आदेश तक जिले के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ किया गया है।

इसके अंतर्गत श्री खुदराम नाग जिला कार्यालय जगदलपुर संलग्न कार्यालय आयुक्त बस्तर संभाग जगदलपुर को आवक-जावक शाखा जगदलपुर, श्री रजनीकांत जेकब तहसील कार्यालय लोहण्डीगुड़ा संलग्न तहसील कार्यालय दरभा को तहसील कार्यालय दरभा, श्री दुर्जन सिंह कश्यप को जिला कार्यालय जगदलपुर से हिन्दी रिकाॅर्ड रूम जिला कार्यालय जगदलपुर, श्री निरंजन सिंह पटेल जिला कार्यालय जगदलपुर को प्रोटोकाल शाखा जिला कार्यालय जगदलपुर, श्री पवन सिंह ठाकुर जिला कार्यालय जगदलपुर को राजस्व शाखा जिला कार्यालय जगदलपुर, श्री जेट्टीकान्ता राव तहसील कार्यालय दरभा को तहसील कार्यालय दरभा, कुमारी बुदनी तहसील कार्यालय जगदलपुर को तहसील कार्यालय जगदलपुर, श्री सुकुराम बघेल जिला कार्यालय जगदलपुर संलग्न कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बस्तर को खाद्य शाखा जिला कार्यालय जगदलपुर, श्री सुमन सिंह नाग तहसील कार्यालय तोकापाल को तहसील कार्यालय तोकापाल, श्री पुरूषोत्तम बघेल जिला कार्यालय जगदलपुर को तहसील कार्यालय जगदलपुर, श्री आयुष चैहान जिला कार्यालय स्थानीय निर्वाचन शाखा जगदलपुर को वित्त शाखा जिला कार्यालय जगदलपुर, श्री लिखेराम मौर्य जिला कार्यालय जगदलपुर को सांख्यिकी शाखा जिला कार्यालय जगदलपुर एवं श्री घासीराम कश्यप जिला कार्यालय जगदलपुर को खनिज शाखा जिला कार्यालय जगदलपुर में पदस्थ किया गया है। इन सभी पदोन्नत कर्मचारियों को 10 दिवस के भीतर नवीन पदोन्नत शाखा एवं कार्यालयों में अनिवार्य रूप से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये गए है।
क्रमांक/582/चन्द्रेश

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़: भारत सरकार ने पर्यटन में उत्कृष्टता के लिए चित्रकोट और ढूढमारस को किया सम्मानित

Source: http://dprcg.gov.in/