जनहित में काम आएगा अभनपुर का बाड़ा : राजेश्री महंत
जनहित में काम आएगा अभनपुर का बाड़ा : राजेश्री महंत

जांजगीर। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज 23 सितंबर 2021 को जिला रायपुर के अभनपुर विकासखंड अंतर्गत स्थित अभनपुर में बाड़ा निर्माण के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उन्होंने यहां पहुंचकर सबसे पहले श्री बालाजी भगवान की पूजा अर्चना की तत्पश्चात श्री हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना कर भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए, विधिवत मंत्रोच्चार के साथ वैदिक रीति से भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर राजेश्री महन्त जी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि श्री दूधाधारी मठ के पूर्वाचार्यों ने संपूर्ण समाज के हित को ध्यान में रखकर के समय के अनुरूप बाड़ा का निर्माण किया था।

यहां लोगों के सुख दुख के कार्य संपन्न होते आ रहा है। समय के साथ-साथ यह काफी जर्जर हो चुका है इसलिए अब इसके नव निर्माण की आवश्यकता है। मठ मंदिर के सभी ट्रस्टीयों के सुझाव को ध्यान में रखकर यहां भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। पुनर्निर्माण के पश्चात यह जनहित में काम आएगा लोग इसका सदुपयोग अपने सामाजिक कार्यों के निस्तार में करेंगे। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी वैष्णव दास जी महाराज नए निर्माण के लिए पितर पक्ष को अति उत्तम मानते थे उनका कथन था कि नए कार्यों को देखकर पितर देवताओं का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्हीं के आदर्शों को ध्यान में रखकर यह भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ है,आचार्य कृष्ण बल्लभ शास्त्रीय ने पूजार्चना संपन्न कराया। इस अवसर पर मठ मंदिर के मुख्तियार रामछवि दास, रामेश्वर मिश्रा, उमेश पुरी गोस्वामी, श्री बालाजी मंदिर अभनपुर के पुजारी जी, टिकेंद्र ठाकुर, पुनीत साहू, मुरारी वैष्णव, रमेश दास वैष्णव, शरण साहू, लालजी बारले, पार्थ वैष्णव (पार्षद), मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित नगर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे ।

इसे भी पढ़ें  स्वरोजगार जागृत करने की अनूठी पहल, कृषि सेमिनार का आयोजित

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *