- किसान अपने नजदीकी सहकारी सेवा समिति में जाकर उर्वरक एवं बीज का कर सकते है अग्रिम उठाव
- सहकारी समितियों में 7034.10 क्विंटल धान बीज का किया गया है भण्डारण, किसानों के द्वारा 2035 क्विंटल बीज का का कर लिया गया है उठाव
- जिले में कुल 6670 टन उर्वरक भंडारित, समितियों में अब तक किसानों को 1532 खाद का किया गया वितरण
जशपुरनगर 05 जून 2021
कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जिले में खरीफ फसलों की तैयारी में जुटे किसानों की सुविधा के लिए खरीफ वर्ष 2021-22 के लिए खाद एवं बीज का अग्रिम उठाव सभी सहकारी समितियों के माध्यम से किया जा रहा है साथ ही किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग द्वारा सहकारी समिति में खाद एवं बीज का भण्डारण किया जा रहा है।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में खरीफ वर्ष 2021-22 के लिए खाद एवं बीज का किया जा रहा है वितरण किसान अपने नजदीकी सहकारी सेवा समिति में जाकर उर्वरक एवं बीज का कर सकते है अग्रिम उठाव
उप संचालक कृषि विभाग ने खरीफ 2021-22 में समितिवार उर्वरक भंडारण एवं वितरण की अद्यतन जानकारी देते हुए बताया कि 04 जून 2021 की स्थिति में जिले में कुल 6670 टन उर्वरक भंडारित किया गया है। उन्होंने बताया की भंडारित उर्वरक में यूरिया 1920 टन, एनपीके 860, डीएपी 1740, एसएपी 1570, एमओपी 580 टन का सहकारी सेवा समितियों में भंडारित किया गया है। समितियों अब तक किसानों को 1532 खाद का वितरण किया गया है। जिसके अंतर्गत यूरिया 583 टन, एनपीके 169, डीएपी 499, एसएपी 211, एमओपी 70 टन का किसानों को वितरण किया गया है।
इसी प्रकार जिले में बीज भंडार की जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ वर्ष 2021-22 जिले के समिति हेतु धान बीज का लक्ष्य 13950 क्विंटल का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसके एवज में सहकारी समितियों में 7034.10 क्विंटल अनाज बीज का भण्डारण किया है जिसमें से 2035 क्विंटल बीज किसानों को वितरित किया गया है। जिले में बीज एवं उर्वरक वितरण कार्य सतत प्रगतिरत है। किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन विशेष प्रयास कर रही है। किसान अपने नजदीकी सहकारी सेवा समिति में जाकर उर्वरक एवं बीज का अग्रिम उठाव कर सकते हैं। खाद-बीज के अग्रिम उठाव से किसानों को अधिक लाभ प्राप्त हो सकेगा तथा खेती के समय में किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।