कलेक्टर ने किसानों को खाद सुरक्षा मिशन के अंतर्गत धान बीज और दलहन का किया वितरण
जशपुरनगर 20 जून 2021
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज बगीचा विकास खंड के गोठान कुर्रोग और सरईपानी में रोका छेका कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने सभी को छत्तीसगढ़ शासन की गोधन न्याय योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही गांव में लगाईं गई फसलों को पशुओं से बचाने के लिए रोका छेंका तहत पशुओं को गोठान में लाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि गोठान में स्व-सहायता समूह की महिलाएं उच्च गुणवत्ता के वरमी कम्पोस्ट खाद तैयार कर रही किसानों और समूह की महिलाओं को इसका उपयोग करने के लिए कहा गया है।इस अवसर पर बगीचा एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी कृषि अधिकारी श्री भगत और जनपद सीईओ बगीचा विनोद सिंह उपस्थित थे ।
कलेक्टर ने किसानों को खाद सुरक्षा मिशन के अंतर्गत धान प्रदर्शन हेतु धान का बीज और दलहन का भी वितरण किया। गोठान में स्व-सहायता समूह की महिलाएं, मशरूम उत्पादन ,रेडी टू ईट का उपयोग मछली पालन और मुर्गी पालन टेंट समान, और दुकान, किराना दुकान, अगरबत्ती भी बना रही है