जशपुरनगर जिला अस्पताल मरीजों के परिजनों को आश्रय भवन में रहने की मिलेगी सुविधा-विधायक श्री विनय भगत
जशपुरनगर जिला अस्पताल मरीजों के परिजनों को आश्रय भवन में रहने की मिलेगी सुविधा-विधायक श्री विनय भगत

परिजनों के लिए स्व-सहायता समूह के माध्यम से भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा-कलेक्टर
जशपुरनगर 02 जून 2021

जिला अस्पताल के पास पुराने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र  मरीजों के परिजनों रहने के लिए सुव्यवस्थित करके आश्रय भवन बनाया गया है।  विधायक जशपुर श्री विनय भगत और कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज इसका निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के परिजनों के लिए आश्रय भवन में पलंग, गद्दा, तकिया, पेयजल और स्व-सहायता समूह के माध्यम से भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है साथ ही  साफ-सफाई करके परिसर का रंग-रोगन करने के लिए कहा गया है।

कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को रहने की सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुराने दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र को मूर्त रूप देकर आश्रय भवन बनाया गया है जहां परिजनों के लिए सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी । दूर-दराज से आने वाले मरीजों को अब रहने के लिए जिला अस्पताल के पास ही सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। जिला चिकित्सालय नियमित निगरानी करेंगे और बाहर से आने वाले मरीजों के परिजनों को आश्रय भवन में रुकने के लिए सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन एफ.खाखा, नगरपालिका अधिकारी श्री बसंत बुनकर, अस्पताल सलाहकार राजेश कुर्रील उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की तत्परता: सिरिटोली गांव में बिजली बहाल!

स.क्र./1078/नूतन

Source: http://dprcg.gov.in/