जशपुरनगर :  जिला खनिज न्यास निधि से उन्नत किस्म मत्स्य बीज का मत्स्य पालकों किया गया वितरण
जशपुरनगर : जिला खनिज न्यास निधि से उन्नत किस्म मत्स्य बीज का मत्स्य पालकों किया गया वितरण

कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जशपुर जिला के अन्तर्गत गौठान, ग्रामों, सहित खनिज उत्खनन प्रभावित ग्रामों में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित डबरी, तालाबों में मत्स्य पालन से कृषकों के आय बढ़ाने के लिए जिला खनिज न्यास निधि से अभिशरण के तहत उन्नत किस्म मत्स्य बीज वितरण किया जा रहा है।

उप संचालक, मत्स्य पालन विभाग के श्री डी.के.ईजारदार ने बताया कि जिले के विकासखंड जशपुर, मनोरा, पत्थलगांव एवं फरसाबहार के मत्स्य पालकों को मत्स्य बीज का वितरण किया गया।

इसे भी पढ़ें  रायपुर: सीएमआर चावल जमा करने में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई, धान और चावल जब्त