जशपुरनगर  : जिला ग्रंथालय अब प्रातः 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक अध्ययन हेतु खुलेगा
जशपुरनगर : जिला ग्रंथालय अब प्रातः 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक अध्ययन हेतु खुलेगा
  • रविवार को भी ग्रंथालय प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक खुला रहेगा
  • सदस्यता शुल्क 500 रुपए प्रतिवर्ष निर्धारित किया गया

जशपुरनगर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन.पण्डा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला ग्रंथालय के समय में परिवर्तन किया गया है। अब प्रातः 10 से 5 बजे के स्थान प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक अध्ययन हेतु खुला रहेगा। ग्रंथालय की सदस्यता ष्षुल्क 500 रुपए प्रतिवर्ष  निर्धारित है तथा मांग पर 10 रुपए प्रति कप चाय एवं कॉफी उपलब्ध रहेगा।

जिला ग्रंथालय के नियमित सदस्य कोई भी किताब 15 दिवस हेतु इषु करा सकते है तथा बैठकर कितने भी समय तक अध्ययन कर सकते है। जिले के पुस्तक प्रेमी अपनी पसंद की पुस्तकें क्रय करने हेतु सुझाव या मांग दे सकते है। साथ ही ग्रंथालय रविवार को भी प्रातः10 बजे से सायं 5 बजे तक खुला रहेगा।

इसे भी पढ़ें  गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया!