cg-forest
cg-forest

जशपुरनगर 31 मई 2021

कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त आदिम जाति  विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की वर्चुअल बैठक आयोजित कर वन अधिकार के निरस्त प्रकरणों की पुनर्विचार के पश्चात् प्राप्त 2936 प्रकरणों का समीक्षा करते हुए 227 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के प्रकरणों पर स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके अंतर्गत 40 अनुसूचित जनजाति के एवं 187 अन्य वर्ग के हितग्राहियों हेतु वन अधिकार पत्र स्वीकृत किए गए है एवं षेष 2709 प्रकरण अपात्र पाए गए। पात्र आवेदनो के अंतर्गत कुनकुरी विकासखंड से 27, दुलदुला से 41, बगीचा से 48, फरसाबहार से 67, एवं पत्थलगांव से 44 प्रकरण षामिल है। सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग श्री राजपूत ने बताया कि विभाग द्वारा वन अधिकार पत्र के निरस्त प्रकरणों पर निरंतर कार्रवाही की जारी है।

निरस्त हुए प्रकरणों के पुनर्विचार के क्रम में शेष आवेदनों पर पुनर्विचार करते हुए जांच, स्थल निरीक्षण, ग्राम सभा से अनुमोदन सहित अन्य कार्य किया जा रहा है। जिसमें प्राप्त समस्त प्रकरणों की अनुविभाग स्तर से समीक्षा कर जिला वन अधिकार समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जायेगा।
स.क्र./1070/सुरजीत

इसे भी पढ़ें  समूह की महिलाएं चला रहीं ड्रायविंग प्रशिक्षण कक्षाएं

Source: http://dprcg.gov.in/