कार्यस्थल पर कोविड-19 गाईडलाईन का किया जा रहा है पालन

जशपुरनगर 04 मई 2021

कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी के दिशा-निर्देश में जशपुर जिले में लागू लॉकडाउनके दौरान भी  विभिन्न विकासखण्डों में ग्रामीणों को मनरेगा के तहत् नियमत रूप से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
मनरेगा योजनांतर्गत आज जिले में कुल 52540  ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिसके अतंर्गत् विकास खण्ड बगीचा में 14415 , दुलदुला में 4474 , जशपुर में 6453, कांसाबेल में 7151, कुनकुरी में 6508 , मनोरा में 4071 , पत्थलगांव में 4871, एवं फरसाबहार में 4597 ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिला प्रशासन का उद्देश्य मनरेगा के माध्यम से स्थानीय लोगो को उनके निवास के पास ही रोजगार उपलब्ध कराना है और उन्हें कार्य के लिए अनावश्यक न भटकना पड़े। साथ ही सभी मनरेगा कार्य स्थल पर  मास्क उपयोग सहित अन्य कोविड-19 गाईडलाइन का भी पालन किया जा रहा है। ग्रामीणों को इस हेतु जागरूक भी किया जा रहा है।
स.क्र./901/सुरजीत

इसे भी पढ़ें  Shiv Temple Kanker

Source: http://dprcg.gov.in/