कलेक्टर ने आम लोगों से आग्रह  किया है कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल टेस्ट कराएं और कोविड केयर सेंटर में उपचार लेना षुरू करके कोरोना संक्रमण  से मुक्त रहे

जषपुरनगर 04 मई 2021

कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में कोविड केयर सेंटर में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं निरंतर पहुंचाई जा रही है। साथ ही जिले के कोविड केयर  में मरीजो की  सुविधा अनुसार  आक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध कराया गया है ताकि मरीज इसका उपयोग कर सकें  और जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें कोविड केयर सेंटर पत्थलगांव में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से कोविड-19 पॉजिटिव मरीज को ऑक्सीजन दिया जा रहा है. ज्ञात हो कि जसपुर जिले में डीएमएफ से कुल 80 कंसंट्रेटर मंगाए गए हैं जिनका की उपयोग चालू हो गया। कलेक्टर ने बताया कि मरीजों की सुविधा अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा रही ।जिन कोविड केयर सेंटर में बेड बढ़ाने की आवश्यकता वहां बढ़ाया जा रहा है।समाज सेवी स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग जिला प्रशासन को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का अमला और स्वास्थ्य विभाग का अमला निरंतर मरीजों को मदद पहुचा रहे हैं। साथ ही लोगों से अपील की जा रही है ।कोरोना के संभावित लक्षण दिखाई देने पर अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपना कोरोना टेस्ट करवाएं और पाजिटिव  आने पर  कोविड केयर सेंटर में भर्ती होकर स्वास्थ्य अधिकारी की नियमित निगरानी में कोरोनो दवाई लेने के साथ उपचार लेना तत्काल शुरू कर दें । ताकि समय रहते कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सके । उन्होंने कहा कि जिनका नेगेटिव आता है ।वे लोग भी शासन के नियमों का गंभीरता से पालन करें और किसी पाजिटिव मरीज के सम्पर्क में आ गए हैं ।तो तत्काल कोरोना दवाई लेकर होम आइसोलेशन में रहे ।
स.क्र./903/नूतन

Source: http://dprcg.gov.in/