पोषण ट्रैकर एप के डाऊनलोड एवं एंट्री करने में जिले ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
पोषण ट्रैकर एप के डाऊनलोड एवं एंट्री करने में जिले ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

जशपुरनगर । कलेक्टर श्री महादेव कावरे के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री अजय शर्मा के दिशा निर्देशन में जिले ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।  राज्य में 31 मार्च 2021 की स्थिति में पोषण ट्रैकर एप के प्रभावी कियान्वयन हेतु शत प्रतिशत आंगनबाड़ी केन्द्रों में एप डाऊनलोड एवं हितग्राहियों की एंट्री करने वाले प्रथम 03 जिलो में जशपुर जिला भी शामिल है। यह उपलब्धि निश्चित ही जिला प्रशासन के कुशल कार्यक्षमता को प्रदर्शित करती है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री शर्मा ने बताया कि ष्राष्ट्रीय पोषण माह 2021श् के तहत 13 सितम्बर 2021 को “सुपोषित छत्तीसगढ़-परिदृश्य एवं चुनौतियांश् विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में पोषण ट्रैकर एप के क्रियान्वयन में उपलब्धि हासिल करने वाले प्रथम 03 जिले की टीम को सम्मानित किया जाना है। जिसके अंतर्गत बिलासपुर, जशपुर व सूरजपुर जिला शामिल है। उक्त कार्यक्रम में  सम्मान प्राप्त करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं इस कार्य में उल्लेखनीय सहयोग देने वाले एक कर्मचारी को  13 सितम्बर 2021 को प्रातः 10.00 बजे से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसे भी पढ़ें  बिलासपुर: देवरीखुर्द में पागल कुत्ते का आतंक, अनेक बच्चे घायल!