प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत मौजूदा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को प्रोत्साहित करने हेतु जिले के से हितग्राहियों का चयन कर अनुदान युक्त ऋण बैंकों के माध्यम से प्रदान करने हेतु 31 जुलाई 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि योजनांतर्गत मौजूदा निजी सूक्ष्म उद्यमों, किसानों उत्पादक संगठनों, एसएचजी और उत्पादक सहकारिताओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस हेतु इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन वेबसाईट www.mofpi.nic.in/pmfone में ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के उपरांत एक प्रति जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर में जमा करना आवश्यक होगा।
सभी लाभार्थियों को 35 प्रतिशत् की दर से अधिकतम 10 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाना है। इसके अंतर्गत चावल आधारित, तिलहन आधारित, मोटा अनाज,बाजरा आधारित, फल-सब्जी आधारित, मत्स्यिकी, पाॅल्ट्री, मांस तथा पशु आहार आधारित, दुग्ध आधारित, मसाला आधारित उत्पाद शामिल है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर में संपर्क किया जा सकता है।