- लोकवाणी कार्यक्रम को स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने सराहा
- प्रत्येक माह शासन की गतिविधियों एवं हितग्राही मूलक योजना की जानकारी आसानी हो मिल जाती है-स्व सहायता समूह की महिलाएं
जशपुरनगर 13 जून 2021
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आकाशवाणी से प्रत्येक माह प्रसारित होने वाली ’लोकवाणी’ की 18वीं कड़ी में बातचीत की शुरूआत जय जोहार के अभिवादन के साथ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ किसानों का, खेती-किसानी का राज्य है। हमारा मानना है कि किसान खुशहाल होगा, तभी प्रदेश खुशहाल होगा। विकास की इसी दूरगामी सोच के साथ हमने छत्तीसगढ़ में 21 मई 2020 को ’राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ की शुरूआत की है। यह योजना हमारी सरकार की कृषक हितैषी सोच को साफ-साफ दर्शाती है। इससे छत्तीसगढ़ में किसानों की आय बढ़ेगी और वे आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगे।उन्होंने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ के किसानों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
लोकवाणी कार्यक्रम को जषपुर जिले के कासंाबेल विकासखंड की बगिया गौठान की बिहान समूह की सालेन कुजूर, कुनतूला चैहान, उलापी बाई, रितू बाई एवं मिनी मरकाम ने लोकवाणी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा है कि आज मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के द्वारा लोकवाणी के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना से किसानों की आय सहित कृषि वानिकी को बढ़ावा देने एवं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जारे प्रयासों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त हुई। महिलाओं ने बताया कि लोकवाणी कार्यक्रम से राज्य मंे हो रहे विकास कार्य, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हितग्राहियों को दिए जा रहे योजनाओं के संबंध में बताया जाता है। जिससे सभी को हितग्राही मूलक कार्य योजना सहित अन्य गतिविधियों के संबंध में आसानी से जानकारी मिल जाती है।
समूह की महिलाओ ने बताया कि शासन के द्वारा संचालित किए जा रहे गोधन न्याय योजना से वे लाभांवित हो रही है। उनके द्वारा गौठान में खरीदे जा रहे गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही अन्य गतिविधियों से जुड़कर अपनी आजीविका बढ़ा रही है।