विधायक-कलेक्टर ने दो दिव्यांग दंपतियों को विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदान की
विधायक-कलेक्टर ने दो दिव्यांग दंपतियों को विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदान की

जशपुर । नगरजशपुर विधायक श्री विनय भगत एवं कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस कॉलेक्टरेट  सभाकक्ष में दो दिव्यांग दम्पतियों को डेढ़ लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान करते हुए उनके सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती सुचिता पैंकरा, सूरज चैरसिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि दूरस्थ अंचल में निवास करने वाले दिव्यांगजनों को छत्तीसगढ़ शासन की समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित योजना के तहत् लाभांवित किया जा रहा है।

इसी के अंतर्गत बगीचा विकासखण्ड के ग्राम कुटमा निवासी श्री आमोद कुमार टोप्पो एवं उनकी पत्नी श्रीमती आनंद टोप्पो को 1 लाख एवं विकासखण्ड मनोरा के ग्राम घाघरा निवासी श्री संदीप एक्का व उनकी पत्नी श्रीमती वंदना लकड़ा को दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत् 50 हजार की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया है। विधायक श्री भगत एवं कलेक्टर श्री कावरे ने दम्पतियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं के सम्बंध में जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। दंपत्तियों ने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि राशि के माध्यम से वे आत्म निर्भर बंनने के लिए स्व-रोजागर प्रारंभ करने के लिए उपयोग करेंगें।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ में जल्द ही स्थापित होगा डॉपलर राडार, मौसम पूर्वानुमान में आएगी क्रांति!