jobs Recruitment Chhattisgarh
jobs Recruitment Chhattisgarh

कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन.पण्डा के निर्देशानुसार जशपुर अंतर्गत स्वीकृत 07 नवीन स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, फरसाबहार, पत्थलगांव, कांसाबेल और बगीचा में अंग्रेजी माध्यम अंतर्गत संविदा व्याख्याता की नियुक्ति हेतु योग्यताधारी आवेदकों से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर के विभागीय वेबसाईट www.deojashpur.in  के माध्यम से आमंत्रित की गई थी।

07 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में व्याख्याता अंग्रेजी माध्यम की दावा-आपत्ति उपरांत, प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण कर अंतरिम सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। अभ्यार्थी विभागीय बेबसाईट www.deojashpur.in  में अंतिम वरियता सूची का प्रत्यक्ष अवलोकन कर सकते हैं।  विज्ञापन में निहित शर्तानुसार जिले के निवासियों को प्राथमिकता देते हुए व्याख्याता  पद में चयन समिति के निर्णयानुसार 01 पद के विरुद्ध 15 अभ्यर्थियों की व्याख्याता-हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, वाणिज्य, सामाजिक-विज्ञान विषय के साक्षात्कार सह दस्तावेज सत्यापन तिथि 31 अगस्त 2021 को समय प्रातः 10.30 बजे से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जशपुर में लिये जाने का निर्णय लिया गया है।

इसे भी पढ़ें  हिकारत से देखने वाले अब इन्हें ‘स्वच्छता दीदी’ कहते हैं