महतारी दुलार योजना में पात्र सभी विद्यार्थियों को शाला में प्रवेश दिलाएं : कलेक्टर
महतारी दुलार योजना में पात्र सभी विद्यार्थियों को शाला में प्रवेश दिलाएं : कलेक्टर

 जांजगीर-चांपा । कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि कोविड-19, से प्रभावित सभी पात्र बच्चों को शाला प्रवेश दिलाने की कार्रवाई की जाए। वे आज जिला पंचायत जांजगीर के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि जिले सक्ती जिला के अंतर्गत 158 और जांजगीर के अंतर्गत 280 पात्र विद्यार्थियों को महतारी दुलार योजना के तहत शालाओं में प्रवेश दिलाया गया है। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है कि वे टीएल बैठक में अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित रहने की स्थिति में उन्हें सूचित करें और अनुमति प्राप्त करें। उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के जिला आबकारी अधिकारी की बैठक में अनुपस्थित रहने पर गहरी नाराजगी जाहिर की।

कलेक्टर ने ऐसे 6 अधिकारी कर्मचारी जिनके द्वारा अब तक जिला कोषालय जांजगीर में कार्मिक संपदा प्रपत्र भरकर प्रस्तुत नहीं करने पर उनका सितंबर माह का वेतन रोकने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने गौठानों के निरीक्षण, गोबर क्रय, कन्वर्जिंग, वर्मी खाद विक्रय आदि की व्यवस्था के लिए नियुक्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि वे गौठानों में निर्देशानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रभारी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण की समीक्षा आगामी सप्ताह की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड निर्माण और वितरण की तथा कोविड-19, टीकाकरण, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना की समीक्षा करते हुए योजनाओं का सकारात्मक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश
दिए गए।

इसे भी पढ़ें  इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की पहल: स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया हुई डिजिटल