जल जीवन मिशन - Jal Jeevan Mission
जल जीवन मिशन - Jal Jeevan Mission

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की षष्टम एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 की द्वितीय बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न

जांजगीर-चांपा 31 मई 2021

जिला जल एवं उपयोगिता समिति की आज संपन्न बैठक में जिले के विकास खंड नवागढ़ के ग्राम खोखरा बसाहट भाटापारा की कृषि उपज मंडी, छात्रावास और आसपास के शासकीय संस्थानों में रनिंग वाटर द्वारा पेयजल आपूर्ति योजना की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।

       जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की षष्टम एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 की द्वितीय बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मिशन के समस्त सदस्य सहमत होते हुये जल जीवन मिशन के अंतर्गत आमंत्रित आन लाईन 17 निविदाओं जिसमें एकल ग्राम योजना एवं रेट्रोफिटिंग योजना में उच्चस्तरीय पानी टंकी, पाईप लाईन, प्रत्येक परिवारों में घरेलु नल कनेक्शन इत्यादि कार्यो में निविदा में प्राप्त न्यूनतम दरों की स्वीकृति एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल ग्राम एवं रेट्रोफिटिंग योजना हेतु ग्राम का विस्तृत सर्वेक्षण, डी.पी.आर. तैयार करने हेतु आमंत्रित रूचि की अभिव्यक्ति (ई.ओ.आई.) में प्राप्त न्यूनतम दरों की स्वीकृति दी गई। इसी प्रकार विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम खोखरा के बसाहट भांठापारा में कृषि उपज मंडी, छात्रावास एवं आस-पास के शासकीय संस्थानों में रनिंग वाटर द्वारा पेयजल योजना की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ में बृजमोहन अग्रवाल की नई भूमिका: खेलों को नई ऊँचाई देने की तैयारी

      बैठक में वनमण्डलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उपसंचालक जनसंपर्क, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर/सक्ती, उपसंचालक कृषि, जिला कोषालय अधिकारी, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जांजगीर, कार्यपाल अभियंता, जल संसाधन हसदेव नहर संभाग जांजगीर तथा सदस्य सचिव एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपस्थित थे।

Source: http://dprcg.gov.in/