48% आक्सीजन लेवल और मरणासन्न स्थिति में भर्ती श्री हरिश परमार पामगढ़ कोविड केयर सेंटर से 18 दिन बाद पूर्णतः स्वस्थ होकर बाहर आए,
जांजगीर-चांपा,26 मई, 2021
स्थानीय प्रशासन और जनसहयोग से निर्मित और कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में संचालित जिले के पामगढ़ कोविड केयर सेंटर के सामयिक और उत्कृष्ट इलाज, मरीजों के बेहतर देखभाल से गंभीर कोविड मरीजों को त्वरित लाभ मिल रहा है। जिले के अकलतरा विकास खंड के ग्राम नरियरा के श्री हरिश परमार गंभीर स्थिति में 8 मई को मनेंद्रगढ़ जिला कोरिया से बहोरिक़ लाल सूर्यवंशी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पामगढ़ पहुंचे ।जहां उनका एंटीजन टेस्ट किया गया ।एंटीजन टेस्ट का रिपोर्ट नेगेटिव आया किंतु कोरोना के लक्षण होने व ऑक्सीजन लेवल 72% होने पर तत्काल बीएमओ डॉ सौरभ यादव एवं डॉ हेमंत लहरे ने कोरोना प्रोटोकाल अनुसार उनका इलाज प्रारम्भ किया।16 मई को मुख्यमत्री भूपेश बघेल द्वारा कोविड केयर सेंटर पामगढ़ का वर्चुअल उद्घाटन पश्चात इनको कोविड केयर सेंटर पामगढ़ शिफ्ट किया गया।जब इन्हें कोविड केयर सेंटर पामगढ़ में शिफ्ट किया उस समय इनका ऑक्सीजन लेवल 48% था। सेंटर प्रभारी डॉ हेमंत लहरे, डॉ विक्रम शर्मा एवं डॉ ओम दत्त यादव एवं अन्य स्टाफ डॉ आशीष पाण्डेय , डॉ चेतन कोशिक , के नेतृत्व में मेडिकल टीम श्री दिनेश दिनकर (आर एम ए) ,श्री बूढ़ेश्वर लहरे (सी एच ओ),श्री राजेश साहू (सी एच ओ), सुभाष कर्ष (सी एच ओ), श्री विक्रांत धीवर ( स्टाफ नर्स) यामिनी साहू( स्टाफ नर्स) लक्ष्मीन नेताम( स्टाफ नर्स) बी एस ओग्रे ने उनका इलाज प्रारम्भ किया । आज उनका ऑक्सीजन लेवल 98% पर स्थिर है । उन्हें किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं थी। वह संक्रमण मुक्त और स्वस्थ हो गए। लिहाजा उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
मेडिकल टीम की मेहनत व श्रीमान हरीश कुमार परमार जी के आत्मविश्वास से आज वे पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हुए । डिस्चार्ज होकर अपने घर रवाना होने के पहले श्री परमार ने अपने सफल इलाज के लिए मेडिकल टीम व अनुभाग प्रशासन पामगढ़ का आभार प्रकट किया ।
Source: http://dprcg.gov.in/