जियो (Jio) : 1 दिसंबर से लागू होंगी नई कीमतें
जियो (Jio) : 1 दिसंबर से लागू होंगी नई कीमतें

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी प्री-पेड के रेट (Jio Pre-paid Rates) बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. रिलायंस जियो अपनी प्री-पेड सेवाओं के रेट्स में 21 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है.
रिलायंस कंपनी (Reliance Jio) ने रविवार को कहा कि प्री-पेड सर्विस के दाम बढ़ाने का फैसला जियोफोन प्लान, अनलिमिड प्लान और डेटा एड-ऑन पर लागू होगा. इन पर शुल्क वृद्धि 19.6 प्रतिशत से लेकर 21.3 प्रतिशत तक की गई है.


कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘जियो अपनी नई अनलिमिटेड योजनाओं की दरें (Jio Pre-paid Rates) बढ़ाने की घोषणा करती है. ये योजनाएं टेलीकॉम सेक्टर में सबसे अच्छा मूल्य देंगी.’ कंपनी ने कहा कि वह सबसे कम दरों के बावजूद गुणवत्ता वाली सेवा देने के अपने वादे के अनुरूप काम करना जारी रखेगी.


1 दिसंबर से लागू होंगी नई कीमतें

जियो कंपनी (Reliance Jio) ने कहा कि उसकी प्री-पेड की नई शुल्क दरें (Jio Pre-paid Rates) एक दिसंबर से प्रभावी होंगी. जियो के मौजूदा टचप्वाइंट और चैनलों के जरिए इन्हें सक्रिय किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें  'मन की बात' : 15 अगस्त पर.. राष्ट्रगान गाएं, रिकॉर्ड करें और इस वेबसाइट पर भेज दें…

सूत्रों के मुताबिक कंपनी के इस फैसले के बाद जियो का 75 रुपये मासिक का प्लान 1 दिसंबर से 91 रुपये का हो जाएगा. वहीं 129 रुपये का प्री-पेड प्लान 155 रुपये और 399 रुपये का प्लान 479 रुपये का हो जाएगा. इसी तरह कंपनी का 1299 रुपये का प्लान 1559 रुपये और 2399 रुपये का प्लान बढ़कर 2879 रुपये का हो जाएगा.

जियो कंपनी (Reliance Jio) ने कहा कि उसके डाटा टॉप-अप्स प्लान की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो जाएगी. उसका 51 रुपये में 6 GB वाला प्लान अब 61 रुपये का हो जाएगा. वहीं 101 रुपये में 12 GB का प्लान 121 रुपये का हो जाएगा. जबकि 251 रुपये में मिलने वाला 50 GB का प्लान 301 रुपये का हो जाएगा.

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *