टीआई ने जंगल में दी दबिश, महुआ शराब बनाते दो सगे भाई गिरफ्तार
टीआई ने जंगल में दी दबिश, महुआ शराब बनाते दो

धरमजयगढ़/रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर छाल टीआई विवेक पाटले व हमराह स्टाफ द्वारा अब तक की महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई किया गया, छाल पुलिस द्वारा दो आरोपियों से 200 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है । एसपी अभिषेक मीणा द्वारा सभी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देशों को अमल में लाते हुए थाना प्रभारी विवेक पाटले द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों की जानकारी देने अपने मुखबिरों तथा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को निर्देशित किये, जिनके द्वारा बरभौना जंगल नदी किनारे कुछ लोग शराब बनाकर स्टाक में रखना एवं आसपास क्षेत्र में बिक्री करने की जानकारी दिया गया ।

सूचना पर पिछले दो दिनों से टीआई विवेक पाटले हमराह स्टाफ के साथ जंगल के आसपास रहकर निगाह रख रहे थे तथा सादी वर्दी में स्टाफ को जंगल में आरोपियों पर निगाह रखने नियुक्त कर मौके की तलाश पर थे । स्टाफ द्वारा आज भोर में आरोपियों के जंगल भीतर मौजूद होने का संकेत देने पर छाल प्रभारी अपने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर दबिश दिये । जंगल भीतर कुरकुट नदी राजाघाट के पास कुछ दूरी पर पुलिस दो आरोपियों को पकड़ी ।

इसे भी पढ़ें  फ्लोराइड रिमूवल प्लांट घोटाले की होगी जांच: गोवर्धन मांझी की मांग, गरियाबंद के शैडो विधायक ने मुख्यमंत्री से की महत्वपूर्ण मांगें

आरोपी यशवंत डनसेना पिता खुलाल डनसेना उम्र 27 वर्ष साकिन बरभौना थाना छाल के पास से 200 लीटर क्षमता वाली पुरानी उपयोगी पानी का टंकी में भरी हुई लगभग 190 लीटर, कीमती रुपए 19,000/- का जप्त किया गया। वहीं पास ही आरोपी के भाई हीराधर डनसेना पिता खुलाल डनसेना उम्र 35 वर्ष साकिन बरभौना नीचे कलार पारा के पास से कुल 10 लीटर महुआ शराब कीमती 1000/- का जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 137, 138/2021 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवई की गई है ।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *