टैंक मरम्मत के कारण तीन दिन तक प्रभावित रहेगा जल प्रदाय
टैंक मरम्मत के कारण तीन दिन तक प्रभावित रहेगा जल प्रदाय

भिलाई। नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र के संपूर्ण नेवई व मरोदा क्षेत्र में तीन दिनों तक जल प्रदाय प्रभावित रहेगा। 26 से 28 नवम्बर तक नेवई स्थित ओवर हेड टैंक का मरम्मत किया जाएगा। नागरिकों को 29 नवम्बर सुबह पेयजल आपूर्ति की जाएगी। निगम प्रशासन ने पेयजल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की है। जल प्रदाय प्रभारी गोपाल सिन्हा ने बताया कि ओवर हेड टैंक नेवई में जल भराव के बाद पानी का रिसाव लगातार हो रहा है। जिसे ठीक करने 26 नवम्बर सुबह पेयजल आपूर्ति के बाद शॅट डाउन लिया जाएगा।

ओवर हेड टैंक को खाली कर पहले केमिकल कोटिंग किया जाएगा। इसके बाद मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। लगातार तीन दिन कार्य चलने के बाद 28 नवम्बर की देर रात ओवर हेड टैंक में पुन: फिल्टर हाउस से सप्लाई के लिए पानी भरा जाएगा। प्रभारी उप अभियंता ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति करने टैंकर की व्यवस्था की गई है। डिमांड और आवश्यकता अनुरूप पेयजल देने प्वाइंट तैयार किया गया है। वहीं किसी को असुविधा न हो इसके लिए मुनादी भी कराया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें  सरकार की दूरदर्शी नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी बेहतर स्थिति में

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *