डेंगू: CISF जवान समेत मिले 3 नए मरीज
डेंगू: CISF जवान समेत मिले 3 नए मरीज

दुर्ग। जिले में मंगलवार को उतई बटालियन के जवान सहित 3 नए डेंगू मरीज मिले हैं । इस तरह से जिले में 54 डेंगू मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 30 की कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री नहीं है, वहीं 24 लोग दूसरे प्रदेशों से लौटे हैं । सीआईएसएफ का जवान पिछले दिनों दिल्ली से लौटा है ।

बुखार नहीं पर वह निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था, इसके बाद जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई । वहीं बाकी के दो मरीजों में एक भिलाई के शांति नगर और दूसरा जामुल के गणेश नगर में मिला है । शांति नगर के मरीज की रायपुर आने-जाने की ट्रेवलिंग हिस्ट्री है । इसे परिजनों ने जुनवानी के शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है । गणेश नगर का मरीज घर पर रहकर इलाज करा रहा है । इस मरीज की अहमदाबाद से लौटने की हिस्ट्री है ।

इसे भी पढ़ें  रायगढ़ में साइबर जागरूकता पखवाड़ा का सफल समापन: 3 लाख से ज़्यादा लोगों को जागरूक किया गया!

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *