रायपुर। नगरीय प्रशासन, श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आरंग क्षेत्र के ग्राम अछोली, कुलीपोटा, भैसमुडी, परसवानी (पण्डा) देवरतिल्दा, सेजा, डूमहा, भंडारपुरी, भैसा, खोरसी, बनारसी, गुल्लू, चपरीद तथा रानीसागर का दौरा किया, जहां चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान किया एवं अन्य विभागों के लिए अधिकारियों को तत्काल दूरभाष के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिए। नगरीय प्रशासन, श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आरंग क्षेत्र के ग्राम अछोली, कुलीपोटा, भैसमुडी, परसवानी (पण्डा) देवरतिल्दा, सेजा, डूमहा, भंडारपुरी, भैसा, खोरसी, बनारसी, गुल्लू, चपरीद तथा रानीसागर का दौरा किया, जहां चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान किया एवं अन्य विभागों के लिए अधिकारियों को तत्काल दूरभाष के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिए।
ज्ञात हो की मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया अपने क्षेत्रीय जनसम्पर्क के दौरान अचानक अपने विधानसभा क्षेत्र आरंग के ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण कर लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करते है, इससे लोगों में उत्साह देखने को मिला है एवं क्षेत्र के गाँवों में करोड़ो रुपयों का विकास कार्य होने से क्षेत्र की जनता में ख़ुशी का माहौल है। उन्होंने अपने दौरा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गाँव के दुर्गा पंडाल में जाकर माँ दुर्गा का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा विभिन्न पंडालों, स्व-सहायता समूहों तथा नृत्य-कला समूहों, निराश्रितों एवं ज़रूरत मंद लोगों को स्वेच्छानुदान मद से राशि स्वीकृत की।इस अवसर पर कोमल सिंह साहू, खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, मोहन साहू, यादराम साहू, के अतिरिक्त अनेक ग्रामवासियों की उपस्थिति रही ।