Tamradhwaj Sahu, ताम्रध्वज साहू ने लिया नवीन मेला स्थल का जायजा
Tamradhwaj Sahu, ताम्रध्वज साहू ने लिया नवीन मेला स्थल का जायजा

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण गृह, जेल, धर्मस्व और पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों का जायजा लेने राजिम पहुंचे। उन्होंने चौबेबांधा मार्ग पर चिन्हांकित 54 एकड़ जमीन में इस वर्ष प्रस्तावित राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही स्थाई संरचना और विकास के लिए किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया और महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जमीन का समतलीकरण और उसका लेबलिंग करना पहला कार्य है जिसे 1 सप्ताह के भीतर पूरा किया जाना चाहिए, जिसके लिए जेसीबी और ट्रैक्टर अतिरिक्त संख्या में लगाये ताकि कार्य को समय पूर्व पूर्ण किया जा सके। उन्होंने स्थल से नदी तक फोरलेन सड़क बनाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग को दिए साथ ही साथ पाथवे बनाने के निर्देश दिए।

मंत्री श्री साहू ने कहा कि इसके लिए किसी विशेषज्ञ आर्किटेक्ट से संपूर्ण मेला स्थल का डिजाइन और लेआउट तैयार करवाएं। उन्होंने कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए और पर्यटन, धर्म तथा मेला को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई रूप से विकास कार्य किया जाना चाहिए। श्री साहू ने साधु संतों के लिए स्थाई आवास, मंच, शिल्प, महिला समूहों के लिए स्थाई दुकान और अलग-अलग अप्रोच रोड के लिए भी प्लान बनाने के निर्देश दिए। साथ ही पार्किंग और अन्य उद्देश्यों के लिए भी जगह आरक्षित करने कहा गया। मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राजिम त्रिवेणी संगम में 12 माह पानी रहे इसलिए एनीकट का मरम्मत कर उसमें पानी रोका जाए।

इसे भी पढ़ें  गरियाबंद : कुम्हड़ई खुर्द हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध

जल संसाधन विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर नए एनीकेट भी बनाए जा सकते हैं इसलिए उसका प्रस्ताव भी तैयार करें। नवीन मेला स्थल पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए बोर खनन के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिया गया । विद्युत व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता को ट्रांसफार्मर, जनरेटर और विद्युत सब स्टेशन निर्माण के निर्देश दिए। लक्ष्मण झूला की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने 25 जनवरी तक लक्ष्मण झूला को तैयार करने और मेला के पूर्व प्रारंभ करने के निर्देश जल संसाधन विभाग को दिए गए। त्रिवेणी संगम के दोनों और तटों में पिचिंग के कार्य को भी प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

श्री साहू ने यह भी कहा कि आगामी 7 जनवरी को राजिम में होने वाले भक्त माता कर्मा जयंती का आयोजन भी इसी स्थल आयोजित करने की जानकारी मिली है। इससे तैयारियों की समीक्षा करने में मदद मिलेगी। इस दौरान कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर ठाकुर ,डीएफओ श्री मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी श्री अविनाश भोई एवं श्री भावसिंह साहू, श्री बैशाखु राम साहू, श्री विकास तिवारी, श्री राघोबा महाडिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे ।

इसे भी पढ़ें  महिला एवं बाल विकास मंत्री पहुंची गरियाबंद जिले के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *