तेज रफ्तार ट्रक का कहर: 7 लोगों को रौंदा, मां-बेटे की मौत
तेज रफ्तार ट्रक का कहर: 7 लोगों को रौंदा, मां-बेटे

हरियाणा के पंचकूला जिले  के कालका में एक बेकाबू ट्रक ने एक ही परिवार के 6 लोगों के समते कुल 7 लोगों को रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत गई.  गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पीटाई की. वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार  कर लिया है.

जानकारी के अनुसार शाम करीब सात एक ही परिवार की महिला स्वाती अपनी बेटी खुशी व बेटे वंश और दूसरी महिला शिवानी अपने दो वर्षीय बेटे सक्षम व सात वर्षिय बेटी साक्षी के साथ बाजार में आई हुई थी. यहां मेन बाजार में सरकारी स्कूल के पास पहुंचने पर परमाणु की साइड से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने दोनों महिलाओं व बच्चों सहित सब्जी खरीद रहा नीलम कुमार नामक व्यक्ति को भी अपनी चपेट में ले लिया. करीब दो वर्षीय सक्षम और शिवानी पर ट्रक का टायर चढ़ने से दोनों के सिर बुरी तरह से कुचले गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्वाती, खुशी, वंश, साक्षी और नीलम कुमार जख्मी हो गए.

इसे भी पढ़ें  रायपुर के मेधावी छात्रों को मिलेगा विशेष पुरस्कार: विधायक राजेश मूणत की अनोखी पहल

घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यही नहीं ट्रक ने एक स्कूटी, दो बाइक और एक दुकान को भी अपनी चपेट में लेते हुए सरकारी स्कूल के मेन गेट के पास लगे खंभे से टकराकर रुक गया. मौत की तरह सामने से ट्रक को आता देखकर कुछ दुकानदारों व अन्य लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई.

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *