धमतरी । त्रि-स्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन 2021 के तहत मतदान दलांे में नियुक्त मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री पी.एस.एल्मा ने विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षक नियुक्त किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार धमतरी विकासखण्ड के लिए प्राचार्य, हाईस्कूल गुजरा श्री रोहित साहू, नगरी के लिए व्याख्याता, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल सांकरा श्री आर.डी.प्रजापति, विकासखण्ड कुरूद के लिए व्याख्याता एल.बी. शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद श्री रामदयाल साहू और मगरलोड विकासखण्ड के लिए व्याख्याता शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल भैंसमुंडी श्री के.एस.ध्रुव को प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। नियुक्त प्रशिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे 31 दिसम्बर को दोपहर एक बजे कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 91 में स्थित स्थानीय निर्वाचन शाखा मंे उपस्थित होकर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री ओ.पी. चंदेल सहायक प्राध्यापक से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन-2021
विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षक नियुक्त किए गए