दंतेवाड़ा,07 मई 2021
कोरोना की संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन दिन रात लगा हुआ है। इसी के तहत् कोरोना जागरूकता दल द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् जिलेभर के गांवों में पहुंचकर मैदानी अमला कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास कर रहा है। अमला ग्रामीणों की स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी लेकर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। इस कार्य में शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन के समूह की महिलाएं आदि घर-घर दस्तक देकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जानकारी एकत्र कर रही हैं और प्रोफिलेक्टिक किट प्रदान कर रहे हैं। अभियान के तहत कोरोना पाजीटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों के आसपास रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। साथ ही कोरोना संबंधित लक्षण महसूस होने पर लोगों को कोरोना टेस्ट कराए जाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। साथ ही अमला ग्रामीणों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने, हाथों को समय-समय पर साबुन व सैनिटाइजर से साफ करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।स.क्र./392
Source: http://dprcg.gov.in/