दंतेवाड़ा । राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सदभाव प्रतिष्ठान के सचिव श्री मनोज पंथ ने नक्सल प्रभावित बच्चों से मुलाकात की। ये बच्चे आस्था आश्रम में रहकर जिले में संचालित स्कूल में अध्ययन कर रहे है श्री मनोज पंथ ने बच्चों से उनका परिचय लिया। वे शिक्षा ग्रहण कर भविष्य में किस प्रोफेशन में जाना चाहते हैं उसके बारे में पूछा। बच्चों ने बताया कि आगे उच्च शिक्षा ग्रहण कर डॉक्टर, इंजीनियर, आर्मी ऑफिसर, टीचर, खिलाड़ी, पुलिस ऑफिसर, कलेक्टर बनना चाहते हैं। बच्चों के जवाब सुन उन्होंने खुशी जाहिर की बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं। आस्था आश्रम में अध्ययनरत छात्रा इंदु जिसने सॉलिड वेस्ट मेनेजमेन्ट में राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड हासिल की उनकी प्रशंसा की गई। उन्होंने जिले में चल रहे संस्थान छू लो आसमां की सराहना की। श्री पंथ ने बताया कि वर्ष 1992 में उन्होंने ये प्रोजेक्ट शुरू किया था।
अब तक 13 हज़ार 8 सौ 51 बच्चे जुड़ चुके हैं बच्चे अब डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, बन सेवाएं दे रहे हैं उनको देख खुशी होती है। उन्होंने बताया कि इस योजना से अधिक से अधिक बच्चों को लाभ देने का प्रयास कर रहे हैं। गत वर्ष कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इससे बच्चे वंचित हो गए थे उन्हें भी इस साल लाभान्वित किया जाएगा। दंतेवाड़ा से अब तक 158 बच्चे योजना का लाभ ले चुके और आगे भी प्रयास किया जायेगा कि बच्चों तक पहुंच कर सहयोग दिया जा सके। इस योजना के अलावा उन्होंने know my India प्रोग्राम के बारे में बताया जहाँ स्कील डेवलपमेंट, केरियर कॉउंसलिंग होती है जिसमें विभिन्न राज्य के बच्चे आकर एक दूसरे से मिलते हैं एवं अपने अनुभव शेयर करते हैं। उन्होंने अपने इंटरनल मैगज़ीन संकल्प के बारे में जिक्र किया। जिसमें बच्चों की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है।
अपनी-अपनी प्रतिभा के कारण जो बच्चे आगे बढ़े है उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बताया कि नक्सल प्रभावित बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। यहाँ से कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में परचम लहराया है। विभिन्न तरह के कार्यक्रम संचालित कर उनका लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान प्रोफेशनल सलाहकार गौरी जगदले, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर रवि शंकर त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा, शिक्षक एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।