जिला दंतेवाड़ा अंतर्गत विकासखंड दंतेवाड़ा की कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय दंतेवाड़ा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा में स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत बालिकाओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया साथी शाला परिसर में अतिथियों के द्वारा पौधारोपण भी किया गया। विधायक श्रीमती देवती कर्मा द्वारा बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। विधायक देती करवाने अपने उद्बोधन में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ठोस कदम उठाने एवं कोई भी समस्या होने पर सीधे संपर्क करने को कहा, विधायक ने शिक्षकों एवं संस्था प्रमुखों को प्रोत्साहित किया।
हाई स्कूल आवराभाटा की 9वी की छात्राओं द्वारा विधायक महोदय के समक्ष स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन की मांग की गई जिस पर विधायक महोदय ने आश्वश्त किया और इसके लिए निर्देशित किया। GHSS दंतेवाड़ा के प्राचार्य द्वारा विधायक महोदया के समक्ष मांग किया गया कि 11वीं 12वीं के विद्यार्थियों को संकाय वार पुस्तकें ई लाइब्रेरी में उपलब्ध कराने मांग किया जिसे विधायक ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही करने निर्देशित किया गया । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक एस एल सोरी, सहायक परियोजना समन्वयक राजेन्द्र पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी डीएस ध्रुव, बीआरसी नागेश, संकुल समन्वयक, प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।