दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
  • ऐसे ही खेल के माध्यम से करें जिले का नाम रौशनः तुलिका कर्मा
  • राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जिले के 39 बच्चों ने प्राप्त किया पदक

दन्तेवाड़ा, 27 मई 2021

 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुँच जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने जिले के मेधावी खिलाडि़यों को चेक वितरण किया। 2018-2019 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुए खेल प्रतियोगिता में जिले के खिलाडि़यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर, कांस्य पदक हासिल किया। सहायक खेल अधिकारी सतीश श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर बेस बॉल, साफ्ट बॉल, कबड्डी, क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में हमारे जिले के खिलाडि़यों ने भी भाग लेकर अपना लोहा मनवाया। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों खिलाडि़यों को 21000 हजार, सिल्वर को 15000 व कांस्य मेडल हासिल करने वालों को 10000 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। इस खेल प्रतियोगिता में हमारे जिले से 39 बच्चों ने पदक प्राप्त किया है। खिलाडि़यों को सम्बोधित करते हुए जिपं अध्यक्ष ने कहा कि हमारे जिले के लिए यह गर्व की बात है कि बड़े माहानगरों में जाकर आप सभी हमारे जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। हमारे बस्तर में प्रतिभा की कमी नही है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में इसी तरह खेलों के माध्यम जिले का नाम नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

इसे भी पढ़ें  भाई-बहन के रिश्तों का अटूट बंधन बन रही बिहान राखियां

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा व डीएमसी एस.एल. सोरी ने भी बच्चों को बधाई दी साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं इस पूरे प्रतियोगिता में एसडीएम व जिला खेल अधिकारी अबिनाश मिश्रा का भी विशेष योगदान रहा।

स.क्र./451

Source: http://dprcg.gov.in/