जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में संचालित प्रतिस्पर्धा केन्द्र दन्तेवाड़ा में यू.पी.एस.सी., सी.जी.पी.एस.सी. एवं व्यापम के तैयारी हेतु प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 25 अगस्त 2021 दिन बुधवार को जिला दन्तेवाड़ा के लक्ष्य प्रतिस्पर्धा केन्द्र दन्तेवाड़ा, शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय गीदम, शासकीय उ.मा.विद्यालय कुआकोण्ड़ा, शासकीय उ.मा.विद्यालय कटेकल्याण में समय प्रातः 10ः30 से 1 बजे तक किया जावेगा। विद्यार्थी को स्नातक अथवा स्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित होने पर आवेदन करने की पात्रता होगी।
प्रवेश हेतु दिनांक 2 अगस्त 2021 से 16 अगस्त 2021 तक ऑफलाईन फार्म लक्ष्य प्रतिस्पर्धा केन्द्र दन्तेवाड़ा जयस्तम्भ चौक से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। ऑनलाईन फार्म भरने हेतु लिंक www.ignitedmindsias.com/chhattishgarh/ में ऑनलाईन कर सकते है।
आवेदन पत्र पूर्णतः भरकर निर्धारित तिथि 16 अगस्त 2021 को लक्ष्य प्रतिस्पर्धा केन्द्र सायं 5 बजे तक जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जावेगा।
निर्धारित तिथि में पात्र पाए गए आवेदन पत्रों के आधार पर आवेदकों को चयन परीक्षा के पूर्व प्रवेश पत्र लक्ष्य प्रतिस्पर्धा केन्द्र दन्तेवाड़ा द्वारा प्रदाय किया जावेगा। चयन परीक्षा तिथि तक प्रवेश पत्र प्राप्त न होने की स्थिति में दिए गए मोबाईल नम्बर-9752388303, 9425592727 से संपर्क कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।