दुर्ग 7 मई 2021

कोविड काल में मानवता की सबसे बड़ी सेवा कोविड मरीजों के उपचार के लिए किसी तरह का किया गया कार्य है। इसमें सेवाभावी लोग और संस्थाएं बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। आज जिला अस्पताल में श्री अमर सिंह गुप्ता ने अपने पिता स्वर्गीय श्री बलबीर सिंह गुप्ता की स्मृति में तीन आक्सीजन कंसट्रेटर जिला अस्पताल को दान दिये। इस मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि मेरे पिता की स्मृति में इससे सुंदर कार्य नहीं हो सकता था। अभी आक्सीजन संजीवनी की तरह हैं और इस छोटे से कार्य से हर दिन पता नहीं कितने लोगों को संजीवनी मिलेगी। डिप्टी कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड काल में बहुत से सेवाभावी लोग आगे आए हैं और अपने परिजनों की स्मृति में अच्छा कार्य कर रहे हैं। हम श्री गुप्ता की सेवाभावना की प्रशंसा करते हैं। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने भी श्री गुप्ता के योगदान के प्रशंसा की। सिविल सर्जन डॉ. पी बालकिशोर ने भी कहा कि यह पहल जिला अस्पताल में अधोसंरचना को बढ़ावा देने की दृष्टि से काफी उपयोगी होगी। इस अवसर पर एम्स के पूर्व अधीक्षक एवं पूर्व सीएमओ डॉ. अजय दानी, जिला ब्लड बैंक दुर्ग के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल अग्रवाल, वरिष्ठ पैथोलोजिस्ट डॉ. प्रवीण अग्रवाल एवं आर.एम.ओ डॉक्टर अखिलेश यादव उपस्थित थे।
क्रमांक 516

इसे भी पढ़ें  Amritdhara Waterfall

Source: http://dprcg.gov.in/