दिव्यांगजनों के लिए 30 सितंबर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेगा शिविर
दिव्यांगजनों के लिए 30 सितंबर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेगा शिविर

दुर्ग । जिले में दिव्यांगजनों को समान अवसर प्रदान करने और एक समावेशी समाज में जीवन के सभी पहलुओं में पूर्ण भागीदारी निभाने में सक्षम बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग के द्वारा 13 से  30 सितंबर तक विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निशक्तता के 21 प्रकार के   दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों  का चिन्हांकन किया जाएगा । शिविर में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों के दिव्यांगजन, संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ सम्मिलित होकर शिविर का लाभ ले सकते हैं।  शिविर में नवीन प्रमाण पत्र  बनाने के साथ-साथ नवीनीकरण की प्रक्रिया  भी की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए समाज कल्याण विभाग,  दुर्ग में संपर्क कर सकते है।

इसे भी पढ़ें  दुर्ग में 'मंकीपॉक्स' को लेकर अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारियों की समीक्षा