दुर्ग में 37 दिन बाद फिर कोरोना से मौत
दुर्ग में 37 दिन बाद फिर कोरोना से मौत

दुर्ग । जिले में बुधवार को कोरोना से एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। 79 साल की महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 14 अक्टूबर को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान महिला ने देर रात दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन ने नगर निगम भिलाई को शव सौंप दिया। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शव का अंतिम संस्कार किया गया। जिले में कोरोना संक्रमण से करीब 37 दिन बाद मौत हुई है। इसके पहले कोरोना से 20 सितंबर को मौत
हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को जिले में कुल 1135 लोगों की कोरोना जांच की गई है। प्रदेश में मिले 28 संक्रमितों में से अकेले दुर्ग से 6 हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो इनकी संख्या पॉजिटिव से आधी यानी मात्र 3 है। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 50 पहुंच गई है। जो प्रदेश में सबसे अधिक हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में पहले से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। कुछ दिन पहले ही यहां एक ही दिन में 13 मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया था। इसके बाद फिर से लापरवाही बरती जा रही है। हालत यह है कि सार्वजनिक स्थलों, बाजारों यहां तक की शासकीय कार्यालयों तक में कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। मास्क लगाने को लेकर प्रशासन भी अब लोगों पर कोई सख्ती या जागरूकता के कार्य नहीं कर रहा है।

इसे भी पढ़ें  भिलाई में ललित कला अकादमी के लिए सांसद विजय बघेल का प्रयास, डी.एस. विद्यार्थी ने भेंट की हनुमान की पेंटिंग

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *