दो सिर, चार हाथ व दो पैर वाले अद्भुत युवाओं की मौत पर सवाल
दो सिर, चार हाथ व दो पैर वाले अद्भुत युवाओं की मौत पर सवाल

बलौदाबाजार। जिले के दो सिर, चार हाथ व दो पैर वाले अद्भुत युवा शिवराम व शिवलाल की मौत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है। दोनों बालक वीडियो में पिता द्वारा प्रताड़ित करने व शिकायत के बाद भी लवन पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने टीम गठित कर जांच की बात कही है। बलौदाबाजार जिले के वन चौकी अंतर्गत ग्राम खैंदा में हाथ-पैर से जुड़े शिवराम व शिवलाल का सन् 2000 में जन्म हुआ था। जन्म के बाद कौतुहल का विषय बन चुके दोनों बालकों का देश-विदेश के लोगों ने वीडियो बनाया था।

21 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद पिछले दिनों मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद परिजनों के आनन-फानन में शव को जला देने व पुलिस के शवों का पोष्टमार्टम नहीं कराये जाने पर सवाल उठ रहा है। इसके पीछे वह वीडियो है, जो दोनों युवाओं ने सोशल मीडिया में डाला था। इसमें उन्होंने अपने पिता पर प्रताड़ित करने व लवन पुलिस द्वारा उनकी कोई मदद नहीं किये जाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद वीडियो वायरल होने पर अब लवन पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है, जिन्होंने इन युवाओं की मौत को सामान्य मौत करार देते हुए बगैर पोस्टमार्टम के शव को जलाने की अनुमति दे दी थी। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम बनाकर जाँच करने की बात कही है, लेकिन सवाल यह उठता है कि पुलिस अधीक्षक ने उसी वक्त इन अद्भुत युवाओं की मौत पर जाँच क्यों नहीं करवाई।

इसे भी पढ़ें  बलौदाबाजार : जिलें को मिली एक बड़ी सौगात, डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में शुरू हुआ स्वयं का ऑक्सीजन प्लांट

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *