coronavirus
coronavirus

धमतरी । धमतरी जिले में अब तक कोविड 19 वायरस से प्रभावित हुए 26 हजार 487 मरीज स्वस्थ हुए हैं। आठ सितम्बर को जिले में एक भी धनात्मक केस नहीं पाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिले में कुल तीन लाख 36 हजार 796 लोगों का सैम्पल जांच किया गया, जिनमें से कुल 27062 धनात्मक मरीजों की पहचान हुई। इनमें से जहां 26 हजार 487 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या जिले में नौ है। बताया गया है कि कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए जिले में आरटीपीसीआर से 58 हजार 263, ट्रू-नॉट से 41 हजार 969 और रैपिड एंटीजन कीट से दो लाख 36 हजार 564 लोगों का सैम्पल जांच किया गया। इस तरह कुल तीन लाख 36 हजार 796 लोगों का सैम्पल जांच किया गया है।

इसे भी पढ़ें  शहरी क्षेत्र में सामुदायिक वन संसाधन मान्यता पत्र देने वाला देश में धमतरी होगा पहला जिला