रायपुर: नरवा के अंतर्गत दूसरे चरण के लिए 145 नालों का चिन्हांकन
नरवा के अंतर्गत दूसरे चरण के लिए 145 नालों का चिन्हांकन

रायपुर जिले में महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत दूसरे चरण हेतु 145 नालों का चयन किया गया है, जिसमें विकासखंड अभनपुर के 32 नाला, आरंग के 36 नाला, तिल्दा के 39 एवं विकासखंड धरसीवा के 38 नाला शामिल है। जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इससे जिले के 124 गांवों को नाला उपचार से लाभ प्राप्त होगा। इस कार्य हेतु जिले में 28 डीपीआर तैयार किया गया है जिसमें नरवा उपचार संबंधी 429 संरचनाएं शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि नरवा के प्रथम चरण में जिले में कुल 40 नालांे का चयन कर 616 कार्य कराए गए थे जिसमें मुख्य रुप से क्षेत्र उपचार ,वृक्षारोपण, गली प्लग, बोल्डर चेक डैम, परसकोलेशन टैंक ,रिचार्ज पिट आदि शामिल है।

इसे भी पढ़ें  गंभीर और आनुवांशिक रोगों की पहचान में बायोकैमेस्ट्री की भूमिका महत्वपूर्ण: सुश्री उइके

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *